Categories
Categories
Anju
by on February 12, 2020
48 views
असम में नेशनल रजिस्टर सिटीजन (एनआरसी) का ऑनलाइन डाटा गायब हो गया, अचानक ऐसा होने से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए. नेता प्रतिपक्ष देवब्रत ने रजिस्ट्रार जनरल व सेंसस कमिश्नर के सामने गायब हुए डाटा का मद्दा उठाया है, उन्होंने गायब करने का आरोप लगाया. अक्टूबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर लोगों का डाटा ऑनलाइन किया गया था, मामले के बाद गृह मंत्रालय ने सफाई दी है. गृह मंत्रालय ने एनआरसी डाटा को सुरक्षित बताया, उन्होने कहा क्लाउड में तकनीकी समस्या के चलते डाटा नहीं दिख रहा, जल्द सही हो जाएगा. एनआरसी से जुड़े अधिकारियों ने बताया डाटा को क्लाउड स्टोरेज किया गया था, मगर पीरियड समाप्त होने के बाद विप्रो से रिन्युअल नहीं कराया गया.
वीडियो देखें - पीएम मोदी असम में ऐतिहासिक बोडो समझौते समारोह में भाग लेते हैं
Be the first person to like this.